देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को देहरादून समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई और आज से एक बार फिर तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज भी देहरादून समेत चार जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर आमतौर पर आसमान साफ रह सकता है।