नई टिहरी। टिहरी बांध झील के किनारे खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर बने अवैध मस्जिद को आखिरकार अधिकारियों ने हटाया दिया। टीनशेड का ध्वस्तीकरण गुरुवार से शुरू हो गया। इस टीनशेड में धार्मिक गतिविधियां चलाई जा रही थी। खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से टीनशेड बनाए गए थे। जिनमें धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।
इस मामले में बीती 25 सितंबर को स्थानीय निवासियों और कुछ संगठनों ने खांडखाला में हंगामा किया था।प्रशासन ने किसी तरह से स्थानीय निवासियों को शांत किया था। मामले में विवाद बढ़ता देख धार्मिक गतिविधियों का संचालन कर रही समिति ने खुद ही टीनशेड हटाने की बात कही थी। जिसके बाद गुरुवार से धार्मिक गतिविधियों का संचालन कर रहे समिति के सदस्यों ने बांध सुरक्षा को देखते हुए टीनशेड को हटाना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिन में पूरी तरह से सारा निर्माण हटा दिया जाएगा।