देहरादून। प्रदेश में आज से स्कूलों के खुलने का समय बदल गया है आज नए समय पर स्कूलों को खोला गया है ऐसे में जहां बच्चे केवल 4 घंटे पढ़ाई करेंगे लेकिन शिक्षकों को स्कूल बंद होने के समय पर ही स्कूल से जाना होगा। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश स्तरीय मांगों के संबंध में आज निदेशक माध्यमि शिक्षा से मिला, जिसमें सर्वप्रथम 29 सितंबर को निदेशक माध्यमिक द्वारा विद्यालय संचालन के परिवर्तित समय सारणी पर जारी निर्देशों से भ्रम की स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया जैसा कि निर्देशों में विद्यालय संचालन का समय 9:30 बजे से 3:30 बजे तक उल्लेख किया गया है निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जारी s.o.p. का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। अतः s.0.p. में जारी निर्देशों के अनुसार विद्यालय में मात्र 4 घंटे शिक्षण कार्य किया जाना है, साथ ही एमडीएम और असेंबली को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है। जिज्ञासा करने पर निदेशक महोदया द्वारा स्पष्ट कहा गया है, की पूर्व के शासनादेश विद्यालय संचालन का समय शीतकालीन हेतु 9:30 प्रातः से 3:30 अपराह्न तक निर्धारित है किंतु कोविड- 19 हेतु जारी एस ओ पी के क्रम में अभी भी मात्र 4 घंटे ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में होगा शिक्षक निर्धारित समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे अतः छात्र छात्राओं के लिए प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय समय निर्धारित होगा अध्यापक साथ 3:30 बजे तक विद्यालय में ऑनलाइन एवं अन्य क्रियाकलाप करेंगे।श कुमार कौशिक, जिला मंत्री देहरादून श्री अवतार सिंह चावला उपस्थित थे ।