China: तेजी से घटती जनसंख्या पर चीन ने शादी के लिए शुरू की प्रोत्साहन राशि – The Hill News

China: तेजी से घटती जनसंख्या पर चीन ने शादी के लिए शुरू की प्रोत्साहन राशि

खबरें सुने

हांगकांग। चीन में घट रही जनसंख्या को लेकर अब सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। काम्युनिस्ट सरकार एक नई योजना लेकर आई है। पूर्वी चीन में शादी करने वाले एक काउंटी जोड़ों को 1,000 युआन (137 डॉलर) का इनाम दिया जाएगा। कहा गया है कि अगर दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम है यह इनाम युवाओं को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करने का नया उपाय है।

नोटिस में कहा गया था कि यह इनाम कपल को पहली शादी के लिए उपयुक्त उम्र और समय पर बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए है। यही नहीं इस योजना में जोड़ों के बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए सब्सिडी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। दरअसल, पिछले छह दशकों में पहली बार जनसंख्या में गिरावट दर्ज की गई है। देश में उम्र बढ़ने वाले लोगों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसको लेकर चीनी सरकार ने चिंता जताई है। इसको लेकर ही सरकार जोड़ों को वित्तीय प्रोत्साहन और बेहतर बाल देखभाल सुविधाओं सहित जन्म दर को बढ़ाने के लिए तत्काल उपायों की कोशिश कर रही है। चीन की सरकार ने जून में जो सरकारी आंकड़ों जारी किए हैं उसके मुताबिक , 2022 में 2021 की तुलना में पिछले साल 800,000 कम शादियां हुईं। चीन की प्रजनन दर, जो पहले से ही दुनिया की सबसे कम में से एक है, 2022 में गिरकर 1.09 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।

 

यह पढ़ेंःPakistan: सुप्रीम कोर्ट का चला डंडा तो इमरान खान को जेल में मिलने लगा मटन, चिकन और अंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *