उत्तरकाशी। बड़कोट में सोमवार को स्कूल के बच्चों से सवार यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बच्चों की चीख पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को खाई से बाहर निकाला।
हादसा सोमवार सुबह में राजगढी के पास का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान वाहन में 16 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसे होने से टल गया। हादसे में कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
Pls read-Uttarakhand: गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा टूटा, आवाजाही बाधित