उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर भू-धंसाव के कारण हाईवे का 50 मीटर हिस्सा टूट गया है। जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अब वाहनों को चिन्यालीसौड़ बाईपास से भेजा जा रहा है।
बता दें कि बीते शनिवार देर रात से टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने के कारण गंगोत्री हाईवे पर भू-धंसाव शुरू हो गया था। इसके साथ ही झील के तटवर्तीय क्षेत्रों टैक्सी स्टैंड, जोगथ रोड, पीपलमंडी से आर्च ब्रिज वाल्मिकी बस्ती, लोनिवि, वन विभाग सहित सीएचसी सहित बंधाणगांव मोटर मार्ग पर भी भू-धंसाव का खतरा बना हुआ है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 50 मीटर खाई में गिरा डंपर, एक की मौत