राजधनी देहरादून की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट और हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है जिसकी छानबीन की जारी है। पुलिस अधीक्षक ने इस केस के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। इसी दौरान पुलिस ने घटना के आरोपी को सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया साथ ही उसके पास से मृतक से लूटा हुआ मोबाइल फ़ोन और 2600 रुपए भी बरामद किए हैं। बता दें लूट और हत्या की ये घटना विकास नगर में हुई थी। दो युवकों ने चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल किया था।युवक की पोंटा में ड्राई क्लीनर्स की दुकान है। उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई थी।