देहरादून। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे आज बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है। नरेंद्रनगर बगड़धार में भूस्खलन के बाद से हाईवे ठप है। टिहरी जिले में रात भर से रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिस कारण यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से अगले चार दिनों तक राहत की उम्मीद कम ही है। प्रदेश के आठ जिलों में अगले चार दिनों में हल्की से तेज बारिश के आसार है। हालांकि, 27 अगस्त के बाद उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीद है।
यह पढ़ेंःAIIMS Rishikesh: उपकरण खरीद घोटाले में सीबीआई ने एडिशनल प्रोफेसर समेत आठ पर मुकदमा किया दर्ज