Punjab: दिव्यांगजनों की जायज माँगों को हमदर्दी से विचारा जायेगा : डा. बलजीत कौर – The Hill News

Punjab: दिव्यांगजनों की जायज माँगों को हमदर्दी से विचारा जायेगा : डा. बलजीत कौर

खबरें सुने

पंजाब सरकार दिव्यांगजनों की भलाई के लिए वचनबद्ध

चंडीगढ़, 22 अगस्तः

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य के दिव्यांगजनों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। इसी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की।

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग विभागों, कारपोरेशनों और बोर्डों में दिव्यांग वर्ग से सम्बन्धित खाली और बैकलॉग के पदों को भरने, दिव्यांग मुलाजिमों की तरक्की करने, दिव्यांग खिलाड़ी वर्ग से सम्बन्धित माँगों, दिव्यांग वर्ग की पैंशन सम्बन्धी माँगों, दिव्यांग वर्ग के एक सहयोगी को मुफ़्त बस सफ़र, दिव्यांगों के बच्चों की फीस क्षमा करने की सहूलतों के इलावा अन्य जायज माँगों का जल्द ही हल निकाला जायेगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांग वर्ग का जीवन आसान बनाने के लिए वचनबद्ध है। मंत्री ने मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि उनकी जायज माँगों पर विचार करके हल किया जायेगा।

इस मौके पर विशेष मुख्य सचिव, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया, ऐडीशनल डायरैक्टर स. चरनजीत सिंह उपस्थित थे।

 

pls read:Punjab Congress: भारी बारिश के बावजूद पंजाब कांग्रेस ने पंचायतें भंग करने के आप के फैसले के खिलाफ धरना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *