इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने ‘पाकिस्तान जेल नियमों’ के तहत अपने पति के लिए ‘बी-क्लास सुविधाओं’ की मांग के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। बुशरा ने पंजाब प्रांत के गृह सचिव को एक पत्र लिखा और कहा कि बी-क्लास सुविधाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इमरान खान को जेल मैनुअल के अनुसार घर का खाना खाने की अनुमति दी जानी चाहिए। बुशरा बीबी ने आगे कहा कि इस्लामाबाद अदालत ने पुलिस को उनके पति को अदियाला जेल रावलपिंडी भेजने का निर्देश दिया था, जिसका ‘अनुपालन नहीं किया गया’। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीबी ने अपने पत्र में अपने पति की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई और कहा कि उन्हें अटक जेल में ‘जहर दिया जा सकता है’।
यह पढ़ेंःPakistan: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज ने की भारत से वार्ता की पेशकश