Uttarakhand: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी में भूस्खलन से बंद, मौसम का फिर से यलो अलर्ट – The Hill News

Uttarakhand: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी में भूस्खलन से बंद, मौसम का फिर से यलो अलर्ट

खबरें सुने

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। 23 अगस्त तक राज्य के लिए अलर्ट रहेगा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी के समीप भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके बाद ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से डायवर्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक तोता घाटी के समीप देर रात भारी मात्रा में बोल्डर मार्ग पर आ गए हैं, जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया है। यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को वाया खाड़ी, गजा, देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर भेजे जा रहा है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिसंबर में होगा भव्य इन्वेंस्टर्स समिट- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *