बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास आज नामांकन भरेंगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।बुधवार को भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास अपना दमखम दिखाते हुए नामांकन भरेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेता आज जनता से रूबरू भी होंगे।
पार्वती दास के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनसभा को करेंगे संबोधित। बता दें कि पार्वती दास पूर्व विधायक और मंत्री चंदन राम दास की पत्नी हैं। चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। इसी खाली सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: हेलंग में मलबे के नीचे दबा मकान, एसडीआरएफ ने चार लोग सुरक्षित निकाले