हल्द्वानी में मुखानी के ऊंचापुल हार्डवेयर की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा करीब दस लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेज की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।