उत्तराखंड मे बदमाश इतने बेखोफ हो गए है की जनता के चुने प्र्तिनिधि पर हमला करने मे भी गुरेज नहीं करते। ये पूरा मामला पौड़ी का है। पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम के एक पार्षद को अवैध शराब बिक्री की शिकायत करना भारी पड़ा गया। पार्षद पर देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पार्षद बुरी तरह घायल हो गया है। जिनका इलाज राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है। बता दें पार्षद ने कुछ दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों से शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत की थी।