देहरादून: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों का चयन उत्तराखंड ने शुरू कर दिया है। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे तीन बच्चों के नाम भेजे जाएंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त नियत की गई है।
राज्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल के बताया कि सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे इस पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन कर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोर्टल पर उनके नाम व उपलब्धि का ब्योरा अपलोड कराना सुनिश्चित कराएं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उत्तराखंड समेत सभी राज्यों का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के संबंध में पत्र भेजा गया है। इस में कहा गया है कि बहादुरी, खेल, समाज सेवा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति, नवोन्मेष समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 18 साल से कम आयु के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे। मंत्रालय के पोर्टल पर इसके लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सीबीआई देहरादून में तैनात सब इंस्पेक्टर रणजीत बिष्ट को मिला राष्ट्रपति पदक