अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी के निकट गाजीवाला में स्वामी आनंद गिरि के आश्रम पहुंचकर गहन पड़ताल की। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के सिलसिले में उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया है। कमरे से मिले एक पत्र के आधार पर पुलिस ने आनंद गिरि समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की पिछले दिनों बाघम्बरी मठ स्थित उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस सिलसिले में उनके शिष्य आनंद गिरि के साथ ही लेटे हनुमान जी के मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया है। बाद में मामला सीबीआइ को हस्तांतरित कर दिया गया। सीबीआइ ने तीनों को सात दिन की रिमांड पर लिया है। बुधवार दिनभर प्रयागराज में तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद सीबीआइ टीम ने आनंद गिरि को साथ लेकर उत्तराखंड का रुख किया।