सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम अचानक दिल्ली रवाना होने से राजनितिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। रविवार को सीएम धामी भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अचानक दिल्ली जाने के बाद से कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो सकता है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सीएम धामी ने शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित