देहरादून। रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून में हुए गड़बड़झाले को लेकर महानिरीक्षक निबंधक उत्तराखंड अहमद इकबाल ने गुरुवार को उप निबंधक, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग रामदत्त मिश्र को निलंबित कर दिया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सीएम धामी ने रजिस्ट्री कार्यालय को औचक निरीक्षण कर मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की थी। एसआईटी अपनी जांच अभी शुरू कर रही है, लेकिन आज उप निबंधक को निलंबित कर यह साफ हो गया है कि मामले में बड़ा गड़बड़झाला है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: धामी मंत्रिमंडल की बैठक चार अगस्त को