Uttarakhand: गढ़वाल के लोगों का खून पानी हो गया है, अंकिता बेटी मार दी गई VIP के सारे सबूत मिटा दिए गए लेकिन गढ़वाल सोया है- करण महारा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, महारा ने कहा एडिट किया

खबरें सुने

देहरादून। सोशल मीडिया में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है जहां करण महारा इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं और सीधे तौर पर कह रहे हैं कि उन्होंने गढ़वाल के लोगों की तारीफ की है वहीं बीजेपी सीधे तौर पर करण महारा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं

जी हां वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वो 22 जुलाई का है कांग्रेस की कोटद्वार में स्वाभिमान न्याय यात्रा समाप्त हुई थी उस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने वहां काफी जोशीला भाषण दिया था । जैसा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है उसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा सीधे तौर पर अंकिता हत्याकांड के मामले पर भाषण दे रहे हैं इस भाषण के दौरान वह लगातार लोगों को जोश दिलाने के लिए कई तरीके की बातें कह रहे हैं वहीं जैसा वीडियो में दिखाया गया है कि करण महारा ने गढ़वाल के लोगों पर सवाल खडे किए हैं और ये कहा हैं कि सुरेंद्र सिंह नेगी और करण महारा की जय जयकार करके कुछ नहीं होगा इससे जिंदाबाद नहीं होगी थूक रहें हैं दुनिया के लोग गढ़वाल के लोगों का खून पानी हो गया हैं अंकिता बेटी मार दी गई VIP के सारे सबूत मिटा दिए गए लेकिन गढ़वाल सोया हैं, वही करण महारा ये भी कहते हैं कि स्वाभिमान न्याय यात्रा में उन्हें उम्मीद थी कि लोग यात्रा में अपने बर्तन अपने बच्चों क़ो छोड़कर आएंगे और बढ़ चढ़कर शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

साफ हैं करन महारा का ये बयान वायरल होते ही राजनीति गरमानें लगी हैं बीजेपी के नेताओं ने इसे गढ़वाल के लोगों का अपमान करार दिया हैं बीजेपी के महामंत्री आदित्य कोठारी ने साफ कहा कि ये कांग्रेस अध्यक्ष कि खीज हैं जों वो गढ़वाल के लोगों पर निकाल रहें हैं उनके अनुसार कांग्रेस के साथ प्रदेश के लोग खडे नहीं हो रहें हैं इसलिए अध्यक्ष गढ़वाल के लोगों के लिए गलत बात कह रहें हैं उनके अनुसार दुनिया के लोग गढ़वाल के लोगों पर नहीं कांग्रेस पर थूक रहें हैं

वही बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस वायरल वीडियो पर कहा कि करन महारा क़ो सार्वजानिक रूप से गढ़वाल के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए उनके अनुसार कांग्रेस के कार्यक्रम फ्लॉप हो रहें हैं तो इनकी जबान भी उसी स्तर पर जा रही है।

वही तमाम आरोपों क़ो नकारते हुए करन माहरा साफ कहते हैं कि ये वीडियो एडिटेड हैं और किसी ने गलत मंशा से इस वीडियो से छेड छाड़ की हैं उनके अनुसार उन्होंने तो गढ़वाल के वीरों के बारे में बात कही हैं उनके अनुसार छोटे से क्लिप को काटकर उसे ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैंने कोई गलत बात कही है उनके अनुसार मुझे तो मेरे इस भाषण के लिए पूरे प्रदेश भर से लोगों का साथ मिल रहा है लेकिन किसी ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर मेरे शब्दों के साथ बदलाव किया गया है

बहरहाल इस मामले में राजनीति गर्म हो रही है बीजेपी इस मामले में गढ़वाल की अस्मिता का सवाल उठा रही है तो करन महारा इसे एडिटेड बता रहें हैं

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्डी फीचर फिल्म श्रीदेव सुमन का प्रोमो का किया विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *