चंडीगढ़, 19 जुलाईः
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के किल्यांवाली थाने के एस. एच. ओ. इकबाल सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम एस. एच. ओ को सिरसा के एक गाँव नील्यांवाली के निवासी भीम सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत पर काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता भीम सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त एसएचओ ने उस के लड़के के खि़लाफ़ दर्ज झूठी शिकायत को ख़ारिज करने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत माँगी थी और सौदा 15,000 रुपए में तय हुआ था।
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जाँच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा यूनिट ने उक्त एस. एच. ओ. को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 10000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया।
इस सम्बन्ध में थाना विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा रेंज में मुलजिम एसएचओ के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग- अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी गई है।
pls read:Punjab: 19 जिलों के 1438 गांव बाढ़ से प्रभावित