Uttarpradesh: यूपी में 6609 पेट्रोल पंप खुलेंगे, कंपनियों ने मांगे आवेदन – The Hill News

Uttarpradesh: यूपी में 6609 पेट्रोल पंप खुलेंगे, कंपनियों ने मांगे आवेदन

लखनऊ। यूपी में पांच साल बाद फिर पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनियों ने लाइसेंस अप्लाई करने का फैसला लिया है। पीएसयू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की ओर से आवेदन 6609 पंपों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए तीन महीने का मौका दिया गया है। जिसमें नियमों के तहत पात्र पाए जाने वालों को कंपनी की ओर से पंप लगाने का लाइसेंस दिया जाएगा।

इससे जहां शहरी क्षेत्रों, आगामी राजमार्गों, कृषि क्षेत्रों, ग्रामीण, दूरदराज और दूर-दराज के क्षेत्रों में बाजारों की जरूरतों पूरी होंगी वहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। आवेदन बुधवार 28 जून से शुरू हो गए हैं और 27 सितंबर तक चलेंगे। आवेदन अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in पर जाकर देख सकते हैं। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ किया जाएगा। प्रदेश में इंडियन ऑयल के 3275 पंप, भारत पेट्रोलियम के 1834 पंप और हिंदुस्तान पेट्रोलिय के 1500 पंप खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *