देहरादून। पुलिस ने 512 ग्राम हेरोइन के साथ युवक और एक किशोरी को पकड़ा है। किशोरी पहले भी स्मैक तस्करी में पकड़ी जा चुकी थी। किशोर न्याय बोर्ड से उसे जमानत मिली हुई है। दोनों बरेली से हेरोइन लेकर दून में बेचने आए थे। आरोपी युवक उत्तराखंड परिवहन निगम में संविदा पर चालक था। न्यायालय के आदेश पर युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। जबकि, किशोरी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, पुलिस लगातार नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सहसपुर पुलिस को पता चला था कि कुछ लोग क्षेत्र में हेरोइन तस्करी करने आ रहे हैं। इस पर चेकिंग शुरू की गई। पुलिस ने छोटा रामपुर नीना फार्महाउस के पास से एक बाइक को रोक लिया। उस पर एक युवक और एक किशोरी बैठे थे। तलाशी में उनके पास से हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। हेरोइन का वजन 512 ग्राम निकला।
यह पढ़ेंःdehradun: समुदाय विशेष के युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म फिर करवाया गर्भपात, गिरफ्तार