विकासनगर: धार्मिक पहचान छिपाकर राजस्थान की हिंदू युवती को शादी के लिए जाल में फंसाने के आरोपित एक मुस्लिम युवक को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसके विरुद्ध उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, विकासनगर कोतवाली में रविवार को भरतपुर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि फैजल निवासी मेहूंवाला खालसा ने करीब एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की। आरोपित ने इंटर पास और गोवा में अपना होटल होने की बात कही और शादी का प्रस्ताव रख दिया। पुलिस के अनुसार, मेहूंवाला खालसा में रहने वाले फैजल हाईस्कूल फेल है। रविवार को युवती के स्वजन शादी तय करने के इरादे से युवक का घर देखने के लिए राजस्थान से मेहूंवाला आए, तब उन्हें पता चला कि युवक हिंदू नहीं है और न ही गोवा में उसका कोई होटल है।
यह पढ़ेंःweather update : मौसम विभाग ने दी चारधाम यात्रा मार्गों पर सतर्कता बरतने की सलाह