गृह कलेश और डिप्रेशन इस कदर आदमी के सर पर चढ़ जाता है कि वो अत्महत्या जैसा अपराध करने से भी गुरेज नहीं करता, ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर के किच्छा से सामने आया है यहा पर एक बैंक कर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते जंगल में पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। युवक पर कर्जा भी था जिस के कारण वह डिप्रेशन में रहता था।