uttarakhand : धामी सरकार करेगी बड़ा प्रशासिनक फेरबदल, कई डीएम हटेंगे – The Hill News

uttarakhand : धामी सरकार करेगी बड़ा प्रशासिनक फेरबदल, कई डीएम हटेंगे

खबरें सुने

देहरादून। उत्तराखंड सरकार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी कर रही है। कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला जाएगा। गढ़वाल और कुमाऊं के तीन-तीन जिलों के डीएम इधर से उधर किए जा सकते हैं। शासन से एक-दो अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान सौंपी जा सकती है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आने वाले दिनों में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत दिए हैं। परफारमेंस पर सचिवालय से लेकर जिलों तक में नौकरशाहों की कुर्सियां हिलेंगी। सीएम कार्यालय महत्वपूर्ण स्टेशन पर तैनात हर अफसर के कामकाज के बारे में फीडबैक जुटा रहा है।सीएम की मुख्य सचिव से भी वार्ता हो चुकी है। माना जा रहा कि सीएम ने सीएस से अफसरों के बारे में फीडबैक मांगा है। इस माह के दूसरे पखवाड़े में तबादलों की सूची जारी हो सकती है। धामी सरकार में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों को लेकर कसरत चल रही है।तबादलों की जो एक सूची बनाई गई थी, उसमें शामिल अफसरों की परफारमेंस का भी आकलन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने अफसरों के अभी तक के प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय अफसरों की परफॉरमेंस के संबंध में सूचनाएं जुटाकर सीएम को उपलब्ध करा रहा है। खुद सीएम भी अपने स्तर पर अफसरों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

यह पढ़ेंःदेहरादून में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने का चला अभियान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *