uttarakhand : अंतर्कलह शांत करने को कांग्रेस विधायकों से एक एक कर मिले पर्यवेक्षक पुनिया – The Hill News

uttarakhand : अंतर्कलह शांत करने को कांग्रेस विधायकों से एक एक कर मिले पर्यवेक्षक पुनिया

खबरें सुने

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को लेकर वरिष्ठ नेताओं की अंतर्कलह को दूर करने के लिए पर्यवेक्षक बनकर आए एआईसीसी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने जिला, महानगर अध्यक्षों और विधायकों से वन-टू-वन बात की। पर्यवेक्षक पीएल पुनिया के प्रदेश कार्यालय में पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित तमाम नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी उनके साथ थे, लेकिन कुछ समय बाद वह चले गए।

बिना समय गंवाए पुनिया कार्यालय के एक कमरे में गए और सबस पहले चकराता विधायक प्रीतम सिंह से बातचीत की। प्रीतम ने प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक से खुलकर अपनी बात रखी है। पुनिया ने नेताओं की बात सुनने के अलावा निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव और आम चुनाव के मद्देनजर भी पार्टी और संगठन स्तर पर की जा रही तैयारियों के बाबत फीडबैक लिया। इसके साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की। बताया जा रहा है कि पुनिया अपने तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। इसके बाद वहीं से संगठन और पार्टी स्तर पर सभी के लिए संयुक्त दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं।

इससे पूर्व पूर्व सीएम हरीश रावत सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पुनिया से राजपुर रोड स्थित एक होटल में मुलाकात की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक का उत्तराखंड दौरा आगामी चुनावों के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण है। उम्मीद है इससे कुछ न कुछ जरूर अच्छा निकलेगा। उन्होंने कहा कि पुनिया ने सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने एवं सधे हुए अनुशासित रवैये की अपेक्षा की है।

ये भी पढ़ें…breaking news : कल धामी मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *