गुरु गोविंद दाऊ खड़े, काके लागू पाउ, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताये। गुरु का तो स्थान सबसे ऊपर होता है वही जीवन मे सही राह भी दिखाता है। ऐसे मे अगर गुरु ही मार्ग से भटक जाये तो वो ऐसे गुरु को क्या कहेंगे। ऐसा ही एक शर्मनाक वाक्य हल्द्वानी से सामने आया है जहाँ हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। पूरे मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रोफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं प्रोफेसर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।