META : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की कीमत तय, ट्वीटर से महंगी है सब्सक्रिप्शन – The Hill News

META : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की कीमत तय, ट्वीटर से महंगी है सब्सक्रिप्शन

खबरें सुने

फेसबुक और इंस्टाग्राम संचालक कंपनी Meta ने हाल ही में अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को अमेरिका में लॉन्च किया है। अमेरिका के फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स अब 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये मासिक शुल्क देकर अकाउंट वेरिफाई करा सकेंगे। यह शुल्क मोबाइल वर्जन के लिए है, जबकि वेब वर्जन का शुल्क 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये है। मेटा का वेरिफिकेशन मॉडल ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल ट्विटर ब्लू पर आधारिता है।

यह भी पढ़ेंःIMF : चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से की वापसी, 5.2 प्रतिशत रहेगी

 

Meta Verified के तहत भारतीय यूजर्स को हर महीने 1,450 रुपये देने होंगे। यह कीमत मोबाइल वर्जन के लिए है। ये पैसे देकर आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। वेबसाइट या वेब वर्जन के लिए 1,099 रुपये खर्च करने होंगे। मेटा वेरिफिकेशन की सुविधा फिलहाल बिजनेस और 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए नहीं है।
इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च कर उसकी कीमत 900 रुपये प्रतिमाह रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *