फेसबुक और इंस्टाग्राम संचालक कंपनी Meta ने हाल ही में अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को अमेरिका में लॉन्च किया है। अमेरिका के फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स अब 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये मासिक शुल्क देकर अकाउंट वेरिफाई करा सकेंगे। यह शुल्क मोबाइल वर्जन के लिए है, जबकि वेब वर्जन का शुल्क 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये है। मेटा का वेरिफिकेशन मॉडल ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल ट्विटर ब्लू पर आधारिता है।
यह भी पढ़ेंःIMF : चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से की वापसी, 5.2 प्रतिशत रहेगी