राज्य में लंबे इंतजार के बाद चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर रौनक बढ़ गई है। यात्रा को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह देखने मिल रहा है। अभी तक लगभग साढ़े पांच हजार लोग चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। जबकि 69 हजार से ज्यादा लोगों के ई-पास जारी किए जा चुके हैं।