महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये इच्छा जाहिर कर दी गई है। राजभवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है।
राज्यपाल कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरानए मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है।’
यह भी पढ़ेंः- breaking news: उत्तराखंड को दिलाएंगे जैविक राज्य की पहचान- सीएम धामी