देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं। 18 जनवरी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। चोटियों पर हिमपात के बाद निचले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है। दिनभर चल रही सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। आगामी 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः0- #joshimath : जोशीमठ की जेपी कालोनी में फूटी जलधारा में बढ़ा पानी का प्रवाह, बढ़ी चिंता