
उत्तराखंड के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और पैकेज ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में प्रभावित होने के कारण 118 करोड़ 33 लाख रुपए की धनराशि का राहत पैकेज देने की घोषणा की है। इससे पहले भी सीएम धामी पर्यटन व्यवसाय के लिए 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर चुके हैं। इससे प्रदेश में 7 लाख 54 हजार 984 लोगों को लाभ मिलेगा।