टिहरी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित अमेरिका की एक डाक्टर अपने उत्तराखंडी ब्यॉयफ्रेंड से शादी करने टिहरी पहुंच गई। अमेरिक डाक्टर ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई और इसके बाद पति के साथ अमेरिका लौट गए।
यह भी पढ़ेंः uttarakhand news: दून अस्पताल के डाक्टर ने की मिसाल पेश, पहले मरीज को दिया खून फिर किया उसका आपरेशन
जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के चंबा ब्लाॅक के आराकोट निवासी विकास अमेरिका में एक होटल में मैनेजर के पद पर है। अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई कर रही फ्रेंचस्का के बीच दोस्ती हुई और उन्होंने जब घरवालों से शादी करने की बात की तो दोनों के घरवाले मान गये। इसके बाद 16 नवंबर को दोनों की शादी हो गई। इससे पहले अमेरिकी युवती फ्रेंचस्का की शादी के लिए 14 नवंबर को फ्रेंचस्का अपने भाई-बहन और दोस्तों के साथ आराकोट पहुंची थी। इसके बाद 16 नवंबर को धूमधाम से विकास और फ्रेंचस्का की शादी हुई अमेरिकी युवती फ्रेंचस्का की शादी टिहरी में चर्चा का विषय बनी है।
यह भी पढ़ेंः breaking news: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच मामले की सुप्रीम कोर्ट में चार जनवरी को होगी सुनवाई