देहरादून : दून मेडिकल कालेज के एक चिकित्सक ने दूसरे चिकित्सकों के लिए मिसाल कायम की है। मरीज के आपरेशन के लिए एक तिमारदार इस लिए परेशान होकर चक्कर काट रहा था क्यों कि उसे खून नहीं मिल पाया। दून मेडिकल कालेज अस्पताल के सीनियर रेजीडेंट डा. शशांक सिंह को मरीज का आपरेशन करना था, लेकिन उन्होंने खून की दिक्कत को देखते हुए समाधान निकाला। डाक्टर शंशांक का भी वही ब्लड ग्रुप था तो पहले उन्होने मरीज को खून दिया, फिर उसका सफल आपरेशन किया।
सात नवंबर को गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल मरीज देहरादून के ही रहने वाले अवधेश को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी छाती में गंभीर चोट थी। साथ ही बायें हाथ और जांघ की हड्डी दो जगह से टूटी हुई थी।
मरीज को तीन दिन तक आइसीयू में रखा गया। जिसके बाद उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ। इसके बाद चिकित्सकों ने उनकी जांघ की हड्डी का आपरेशन करने का निर्णय लिया, लेकिन मरीज के शरीर में खून की कमी होने के कारण आपरेशन नहीं हो पा रहा था।