चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत आदि शक्ति मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य एवं घस्यारा मंडी के समीप निर्माणधीन तटबंध सहित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री धामी ने शारदा घाट में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश के में खुशहाली कि कामना की।
यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: सीएम धामी ने चंपावत में सुनी जन समस्याएं, अफसरों से बोले- समय पर जनता को मिले समाधान
यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: प्राकृतिक संसाधनों को अपनाकर प्राकृतिक चिकित्सा मानव जीवन को रोगमुक्त करती- सीएम धामी