uttarakhand news: सीएम धामी ने चंपावत में सुनी जन समस्याएं, अफसरों से बोले- समय पर जनता को मिले समाधान – The Hill News

uttarakhand news: सीएम धामी ने चंपावत में सुनी जन समस्याएं, अफसरों से बोले- समय पर जनता को मिले समाधान

खबरें सुने

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘ मुख्य सेवक आपके द्वार’ के अंतर्गत ‘ जन संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कई संगठनों व लोगों ने अपनी समस्याओं को सीएम के समक्ष प्रमुखता से रखा।

यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: प्राकृतिक संसाधनों को अपनाकर प्राकृतिक चिकित्सा मानव जीवन को रोगमुक्त करती- सीएम धामी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो समस्या जिला स्तर पर हल हो सकती है उनका समाधान निर्धारित समय पर होना चाहिए। वह समस्या अनावश्यक शासन या उनके स्तर पर नहीं आनी चाहिए, जिला स्तर पर होने वाले कार्यों की फाइल सचिवालय स्तर में आने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: धामी सरकार का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को झटका, हाईकोर्ट के त्रिवेंद्र के खिलाफ सीबीआई जांच फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चल रहे वाद से धामी सरकार ने खुद को किया अलग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शारदा घाट का निर्माण नमामि गंगे के अंतर्गत हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं, उन्होंने जिलाधिकारी को नियमित माँ सारदा की आरती करने हेतु नमामि गंगे के अंतर्गत प्रस्ताव दिए जाने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालु हमारे चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ के साथ ही अन्य जिलों में घूमे इसके लिए हम मंदिर माला मिशन के अंतर्गत पौराणिक मंदिरों एवं स्थानों को जोड़कर एक सर्किट के रूप में विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्णागिरि को रोपवे से जोड़ने का कार्य जल्द ही किया जाएगा। दूरदराज सीमांत गांव के विकास हेतु सरकार गांव में चौपाल कार्यक्रम की व्यवस्था करने जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खूना निवासी फकरुद्दीन को ₹50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: जीएमएस रोड पर स्कूटी सवार गिरे देखकर सीएम धामी ने रुकवाया अपना काफिला, कार से उतरकर युवकों का जाना हाल, तुरंत उपचार के लिए अपनी पायलट कार से भेजा अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *