
देहरादून। केदारनाथ धाम में एक भव्य ओम मूर्ति बनाई जाएगी, जिसके लिए मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। पर्यटन विभाग ने इनफाइन आर्ट वेंचर लिमिटेड को मूर्ति बनाने की अनुमति दी है। इस मूर्ति में 5850 किलोग्राम कॉपर, जिंक व मिश्र धातु का इस्तेमाल किया होगा।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: एयरफोर्स के चिनूक हेलीकाप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए भरी उड़ान, पहुंचाई निर्माण सामग्री

इसके साथ केदारनाथ और टिहरी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्राधिकरणों को मजबूत करने के लिए अधिनियम में संशोधन करने जा रही है। इसके लिए अध्यादेश लाया जाएगा। वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के पीड़ितों को सरकार ने राहत दे दी है। उन दौरान केदारनाथ धाम से तिलवाड़ा के बीच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रखे सामान के नुकसान की भरपाई की दूसरी किस्त अब मुख्यमंत्री राहत कोष से विशेष राहत राशि के रूप में आवंटित की जाएगी। कैबिनेट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: चारधाम के मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों को मिलेगा एक लाख रुपए का बीमा कवर