देहरादून। केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों को तेजी से करने के लिए एयरफोर्स ने चिनूक हेलीकाप्टर को माल ढोहने के लिए लगाया है। हेलीकाप्टर ने गुरुवार को उड़ान भरी और निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम हेलीपेड पर उतारी।
इससे पहले मंगलवार सुबह भारतीय सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचा था। चिनूक को रेकी के लिए केदारनाथ जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं जा सका। मौसम ठीक होने पर गुरुवार सुबह चिनूक केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के तहत भवनों के निर्माण के लिए लोहा व अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।