breaking news: पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, हथौड़े से सिर पर किए वार – The Hill News

breaking news: पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, हथौड़े से सिर पर किए वार

देहरादून। हल्द्वानी के मुखानी पुलिस थाने के करीब एक कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किए गए। स्कूल से लौटे बच्चों ने रसोई में शव पड़ा देखा तो उन्होंने पिता को फोन कर जानकारी दी। दिनदहाड़े हत्या से कॉलोनी में दहशत फैल गई।

पुलिस ने तलाशी ली तो घर की अलमारी और लॉकर टूटा मिला। लेकिन जेवर सलामत मिले हालांकि कुछ सामान के गायब होने की बात कही जा रही है। मुखानी थाने के पास स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी शंकर सिंह बिष्ट बाजपुर की बन्नाखेड़ा चौकी में कांस्टेबल हैं। मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी शंकर ने तीन साल पहले ही यहां मकान बनाया है। बृहस्पतिवार को शंकर ड्यूटी पर जबकि बेटा कपिल और बेटी रिया स्कूल गई थी। बेटा 11 वीं और बेटी नौंवी में पढ़ती है। घर में पत्नी ममता अकेली थी। दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा खुला था लेकिन मां दिखाई नहीं दी। बच्चे मां को पुकारते हुए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर भी टूटा हुआ था। बेटे कपिल ने मां के मोबाइल से तुरंत पिता को फोन किया और पूरी बात बताई। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, ममता का शव रसोई में फ्रिज की आड़ से पड़ा था। उसके सिर के दायीं और बायीं ओर हथौड़े से वार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *