देहरादून। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर एक ढाबे पर कुछ लोगों के फायरिंग करने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल कलाम चौक के पास पीरपुरा निवासी आलम का ढाबा है। रात को अचानक ही हरिद्वार की तरफ से आए कुछ लोगों ने ढाबे पर फायरिंग कर दी। एक गोली काउंटर में लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी, अन्यथा बड़ा मामला हो सकता था। मौके से एक तमंचे का खोखा भी मिला है। पुलिसहाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।