केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की। पीएम मोदी हर साल दिवाली से पहले केदारनाथ आते हैं। इस बार उनके दौरे की खास बात यह थी कि केदारनाथ में जिस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह हिमाचल के चंबा की महिला द्वारा हाथों से तैयार की गई है। इस पोशाक को चोलू कहते हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान महिला ने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा अर्चना के बाद धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का आवलोकन किया। उन्होंने शंकराचार्य की समाधि पर जाकर शीश नवाया। इसके बाद निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मिले। लगभग साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी का हेलीकाप्टर केदारनाथ धाम से बदरीनाथ के लिए रवाना हो गया। उन्होंने केदारानाथ दाम के लिए बनने वाले रोपवे का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्य पाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।