देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सीजन आधिकारिक रूप से अभी विदा है। उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कुमाऊं रीजन के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.