देहरादून। ट्रैफिक बाधित कर बीच सड़क में कुर्सी टेबल लगाकर शराब पीने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ईनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया को दिल्ली में तलाशती रही और वह अपने वकीलों के साथ देहरादून पहुंच गए। देहरादून की एसीजीएम कोर्ट में बॉबी ने सरेंडर किया। जहां उसे उसे तुरंत जमानत मिल गई।
उत्तराखंड पुलिस को चकमा देकर देहरादून पहुंचे यूट्यूबर बॉबी सीजीएम एडिशन सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ। पुलिस उसे गिरफ्तार कर तलाश रही थी, साथ ही कुर्की की कार्रवाई तेज करने की बात कह रही थी, लेकिन बॉबी ने पुलिस को गच्चा दे दिया। एसीजीएम कोर्ट ने यूटूबर बॉबी कटारिया 25 हज़ार मुचलके पर जमानत दे दी। बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने इसकी जानकारी दी।