हल्द्वानी में बढ़ते क्राइम और यातायात कंट्रोल के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं। लेकिन इनको ठीक कराने के लिए पुलिस के पास बजट तक नहीं है। बताया जा रहा है कि शहर के अलग-अलग चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए गए 60 सीसीटीवी कैमरों में 34 कैमरे खराब हो चुके हैं। वहीं पुलिस विभाग ने इनको ठीक कराने कि लिए बजट नहीं होने का हवाला दिया है।