मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि यदि 1 हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने आई एस बी टी पहुंचकर लोगों से भी बातचीत की, जिसमें राज्य की बस सुविधा का फीडबैक भी प्राप्त किया। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आ रहे थे, जिसके बाद सीधा मुख्यमंत्री आईएसबीटी पहुंच गए, जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और आम जनता से बातचीत भी की।