हल्द्वानी। पंजाब के लुधियाना बस अड्डे में उत्तराखंड रोडवेज बस के डीजल टैंक से रोजवेज कर्मचारियों के डीजल चुरा कर निजी बस को बेचने के वायरल वीडियो पर निगम ने दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। बस उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की है।
वीडियो परिवहन निगम मुख्यालय तक पहुंचने पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने एजीएम टनकपुर से जवाब-तलब किया और बस पर तैनात चालक व परिचालक को बर्खास्त करने का आदेश दिया। वीडियो दोपहर का है। टनकपुर डिपो की साधारण बस (यूके04पीए-1135) पंजाब के लुधियाना बस अड्डे पर खड़ी है। इसके बगल में दोनों तरफ निजी बसें खड़ी हैं और डीजल की चोरी कर रहे शख्स का मोबाइल पर किसी ने वीडियो बना लिया।