
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी कैंट में सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक बाबू को गिरफ्तार किया है। बाबू नक्शा पास करने की एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता के द्वारा सीबीआई से शिकायत की गई थी।

कैंट बोर्ड के दफ्तर में तैनात रमन कुमार अग्रवाल को सीबीआई ने आज रंगे हाथों रिश्वत लेते बाबू को गिरफ्तार किया। कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को भी CBI ने लिया हिरासत में। आरोपी बाबू के मुताबिक कार्यालय अधीक्षक के कहने पर ली रिश्वत ली थी।
पीड़ित से नक्शा पास करवाने की एवज में मांगी जा रही थी यह रिश्वत जिसके बाद सीबीआई ने आज की कार्यवाही इस कार्रवाई के बाद अब माना जा रहा है जल्द ही इनके बैंक अकाउंट भी सीबीआई खंगाल सकती है।