देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय और मैदानी जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। 17 सितंबर के लिए विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते राज्य के चार जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और चमोली में स्कूल बंद किए गए हैं। मौसम विभाग ने 16 सितंबर को राज्य में ऑरेंज के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 सितंबर को रेड के साथ ऑरेंज अलर्ट है। 18 सितंबर को टिहरी बागेश्वर पौड़ी के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि भारी बरसात के अलर्ट के चलते सावधानी बरतने की जरूरत है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने या सड़क के बंद होने की आशंका जताई गई है।