breaking news: भ्रष्टाचार के मामले में एआरटीओ को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार – The Hill News

breaking news: भ्रष्टाचार के मामले में एआरटीओ को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

खबरें सुने

देहरादून।  उत्तराखंड विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक पीसीएस अफसर गिरफ्तार किया है। 2009 बैच के PCS अधिकारी और एआरटीओ आनंद जायसवाल को चालान के जुर्माने को अधिक वसूलना और राजस्व कोष में कम पैसा दर्शाने के गंभीर आरोप के चलते हिरास्त में लिया गया। जयसवाल पर आरोप है कि चालान के जुर्माने को अधिक वसूलने साथ-साथ दस्तावेजों के साथ छेड़खानी भी करता था। 420,467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 ( 1) 13 (2) PC एक्ट के तहत की गई कार्यवाही. एआरटीओ आनंद जायसवाल ने ऋषिकेश में तैनाती के दौरान किए था। भ्रष्टाचार। वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे एआरटीओ आनंद जायसवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *