देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड और विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश की राजधानी देहरादून में बेरोजगारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भर्तियों के नाम पर हो रही धांधली से बेरोजगारों का सब्र टूटता नजर आ रहा है। बेरोजगार संगठनों ने देहरादून की सड़कों में उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और सचिवालय कूच किया। हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने सरकार से विभिन्न भर्तियों में हुई धांधली को लेकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
भारी संख्या में जुटे बेरोजगारों को देखकर पुलिस के पसीने छूट गये। पुलिस को भी अनुमान नहीं था कि इतनी भारी संख्या में बेरोजगार यहां पहुंचेंगे। पुलिस ने सचिवालय से पहले बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया था। उसने बाद बैरिकेटिंग में ही बेरोजगारों प्रदर्शन करने के बाद सरकार को ज्ञापन भेजा। उत्तराखंड के बेरोजगार संगठनों ने प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि जिस तरह से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले, वन दरोगा भर्ती मामला, विधानसभा में बैकडोर भर्ती, उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती मामले जैसे कई भर्ती मामलों में धांधली की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में इनके पिछे सफेदपोशों का हाथ भी नजर आ रहा है। ऐसे में सीबीआई जांच से ही सफेदपोशों के नाम खुल सकते हैं।
बड़े नामों के खुलासे के लिए सीबीआई जांच और बेरोजगारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इन बेरोजगार संगठनों ने सरकार को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर कई राजनीतिक संगठनों ने भी इन को समर्थन दिया। इन बेरोजगारों ने साथ में सरकार को चेतावनी भी दि यदि सरकार जल्द सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन उग्र करेंगे।